देश-विदेश

मूसेवाला हत्याकांड में बड़ा खुलासा, अयोध्या में गैंगस्टरों ने ली थी हथियार चलाने की ट्रेनिंग

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

चंडीगढ़, एजेंसी। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में अब तक सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या की वारदात को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ने पूरी रणनीति के साथ अंजाम दिया था। सिद्धू की हत्या में शामिल शूटरों को हथियार चलाने का अभ्यास कराया था ताकि ऐन मौके पर किसी तरह की चूक न हो सके।
गैंगस्टरों ने सिद्धू मूसेवाला के गांव मूसा से करीब 951 किलोमीटर दूर अयोध्या (उत्तर प्रदेश) में एक नेता के फार्म हाउस पर रुके थे। वहीं, उन्होंने हथियार चलाने की ट्रेनिंग ली और अपने हैंडलर से संपर्क किया था। इसके बाद जैसे ही उन्हें वारदात को अंजाम देने का आदेश दिया गया, वे वहां से निकल पड़े थे। यह खुलासा अजरबैजान से गिरफ्तार कर भारत लाया गया गैंगस्टर सचिन थापन ने सुरक्षा एजेंसियों से पूछताछ में किया।
इतना ही नहीं एजेंसियों के हाथ उस समय के कुछ फोटो व वीडियो भी लगे हैं। इसमें आरोपी धार्मिक स्थलों पर घूमने के अलावा हथियारों के साथ दिख रहे हैं। वीडियो में दिख रहे कई आरोपी तो अब तक सुरक्षा एजेंसियों के हाथ लग चुके हैं।
याद रहे 29 मई 2022 को सिद्धू मूसेवाला की उस समय हत्या की गई थी जब वह शाम को अपने दोस्तों के साथ मोहाली नंबर की थार गाड़ी से कहीं जा रहे थे। रास्ते में गांव जवाहरके के पास बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियों से मूसेवाला की हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड में अब तक 30 से ज्यादा आरोपी पकड़े जा चुके हैं। वहीं दो गैंगस्टरों को मुठभेड़ में ढेर भी किया जा चुका है।
सुरक्षा एजेंसियों की जांच में यह बात साफ हो चुकी है कि सिद्धू की हत्या में जो हथियार आरोपियों ने इस्तेमाल किया, वह सभी पाकिस्तान से आए थे। इसके बाद वे हथियारों को लेकर यूपी गए थे। वहां पर उन्होंने ट्रायल लिया। इसके बाद दुबई में बैठे गैंगस्टर बिक्रम बराड़ के माध्यम से उन्होंने गोल्डी बराड़ से संपर्क साधा था और वारदात को अंजाम दिया। बता दें कि गैंगस्टर बिक्रम बराड़ को भी भारत लाया जा चुका है।
भले ही सिद्धू अब दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनके गाने अभी धमाल मचा रहे हैं। सिद्धू के माता-पिता ने अब तक कई गाने रिलीज कर चुके हैं। इन्हें करोड़ों लोग देख चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!