चमोली। कर्णप्रयाग और गैरसैंण में विराट हिंदू सम्मेलन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। कर्णप्रयाग मुख्य बाजार में एक फरवरी और गैरसैंण में 8 फरवरी को सम्मेलन का आयोजन होगा। इसके लिए कर्णप्रयाग में गोपाल ममगाईं और गैरसैंण बीपी काला को संयोजक मनोनीत किया गया। रविवार को कर्णप्रयाग में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं अनुसांगिक संगठनों की बैठक में हिंदू सम्मेलन पर चर्चा की गई। देवतोली में आयोजित बैठक में विहिप के प्रांतीय उपाध्यक्ष चिंतामणि सेमवाल, जिला कार्यवाह विष्णुदत्त भट्ट आदि ने कहा कि सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी संगठनों को एकजुट होकर काम करना होगा। वहीं गैरसैंण के ब्लॉक सभागार में आयोजित बैठक में आरएसएस के जिला संघ चालक दिगंबर प्रसाद गैड़ी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए एक कमेटी का गठन कर बीपी काला को संयोजक बनाया। जानकी रावत को सह संयोजक, गंगा सिंह पंवार को कोषाध्यक्ष, कुसुमलता गैड़ी को सह कोषाध्यक्ष, वीरेंद्र टम्टा को सचिव तथा विमला गैरोला व ऋतु जोशी को सदस्य और मंच संचालन के लिए दिनेश चंद्र गौड़ को सर्वसम्मति से नामित किया गया। इस दौरान पतंजलि योगपीठ के वीरेंद्र सिंह नेगी, सैल्यूट तिरंगा के सूर्यदर्शन, दिनेश उनियाल, प्रमुख दुर्गा देवी, भाजयुमो के जिला अध्यक्ष पंकज गैडी, महावीर रावत, डीपी उनियाल और प्रदीप आदि उपस्थित रहे।