बड़े शराब कारोबारी पुलिस की पहुंच से दूर
पिथौरागढ़। सीमांत यूथ मोर्चा ने सीमांत में शराब के बढ़ते प्रचलन पर चिंता जताई है। मंगलवार को सीयूमो के जिला संयोजक नरेंद्र ग्वाल ने कहा कि जिले भर में अवैध शराब का कारोबार वृहद स्तर पर चल रहा है। शहर से लेकर गांवों तक लोगों को खुलेआम शराब परोसी जा रही है। पुलिस कार्रवाई तो कर रही है, लेकिन छोटे शराब कारोबारियों पर। चाय की दुकानों और ढाबों में ही अधिकतर छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने अब तक बड़े कारोबारियों के खिलाफ कोई पहल नहीं की। जबकि सिल्थाम में ही कई होटलों में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है। ग्वाल ने पुलिस ने बड़े कारोबारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उन्होंने महिलाओं और युवतियों के साथ हो रही टेडखघनी की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की है।