पाकिस्तान में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर बड़ा आतंकी हमला, 7 जवानों की मौत, 5 हमलावर भी ढेर

Spread the love

पेशावर , पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (ञ्जञ्जक्क) के आतंकियों ने शुक्रवार देर रात एक बड़े हमले को अंजाम दिया। डेरा इस्माइल खान जिले में स्थित एक पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर हुए इस फिदायीन हमले में 7 पुलिसकर्मियों की शहादत हो गई, जबकि 13 अन्य घायल हो गए। सुरक्षाबलों ने करीब 6 घंटे तक चली जवाबी कार्रवाई में सभी 5 हमलावरों को मार गिराया।
यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में आतंकी घटनाओं में 46त्न की भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात करीब 9 बजे आतंकियों ने रत्ता कुलाची इलाके में स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के मुख्य द्वार पर विस्फोटक से लदे एक ट्रक से जोरदार टक्कर मार दी। इस जबरदस्त धमाके से सेंटर की दीवार का एक बड़ा हिस्सा ढह गया और एक पुलिसकर्मी मौके पर ही शहीद हो गया। दीवार टूटने के बाद 7 से 8 हथियारबंद आतंकी सेंटर के अंदर घुस गए और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। हमलावरों ने ग्रेनेड और अन्य घातक हथियारों का भी इस्तेमाल किया।
हमले की सूचना मिलते ही पाकिस्तानी सेना और पुलिस के कमांडो मौके पर पहुंच गए और पूरे सेंटर को घेर लिया। दोनों तरफ से लगभग 6 घंटे तक भीषण गोलीबारी चली। सुरक्षाबलों ने अपनी जान पर खेलकर सेंटर में मौजूद 200 से अधिक पुलिसकर्मियों और नए रंगरूटों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिससे एक बड़ी त्रासदी टल गई। ऑपरेशन के अंत में सभी 5 हमलावरों को ढेर कर दिया गया, जिनमें एक आत्मघाती हमलावर भी शामिल था। हमलावरों के पास से सुसाइड जैकेट, भारी मात्रा में विस्फोटक और गोला-बारूद बरामद किया गया है।
शुरुआत में हमले की जिम्मेदारी टीटीपी ने ली, लेकिन बाद में एक बयान जारी कर इससे इनकार कर दिया। कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स पर ‘इत्तिहादुल मुजाहिदीन पाकिस्तानÓ (ढ्ढरूक्क) नामक एक नए संगठन ने इस हमले का दावा किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि हमलावरों ने बॉडी कैम पहन रखे थे और वे हमले का लाइव प्रसारण भी कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *