बड़ी आतंकी साजिश नाकाम : फरीदाबाद में डॉक्टर के घर से 300 किलो आरडीएक्स और 2 एके-47 बरामद, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने की कार्रवाई

Spread the love

फरीदाबाद । हरियाणा से एक बड़ी खबर सामने आई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यहां एक डॉक्टर के किराए के मकान पर छापा मारते हुए लगभग 300 किलो आरडीएक्स बरामद किया है। इसके अलावा, पुलिस को 2 एके-47 राइफल और बड़ी संख्या में कारतूस भी मिले हैं।
जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कुछ दिन पहले यूपी के सहारनपुर से अनंतनाग निवासी डॉक्टर आदिल अहमद को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से संबंध होने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इसी जांच के सिलसिले में पुलिस ने फरीदाबाद में किराए पर लिए गए एक कमरे पर छापा मारा।
बताया जा रहा है कि कश्मीर के डॉक्टर मुजाहिल शकील ने फरीदाबाद में यह कमरा किराए पर लिया था। वह यहां खुद नहीं रहता था, बल्कि कमरे का इस्तेमाल सिर्फ सामान रखने के लिए करता था।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने कमरे से कुल 14 बैग बरामद किए, जिनमें 300 किलो आरडीएक्स, 2 एके-47 राइफल, 84 कारतूस और कुछ रासायनिक पदार्थ मिले हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह कमरा करीब तीन महीने पहले किराए पर लिया गया था।
रेड के समय मौके पर 10 से 12 पुलिस वाहन पहुंचे थे। फिलहाल आरोपी डॉक्टर को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है। इस मामले के तार चार राज्यों — जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और गुजरात — से जुड़े होने की संभावना जताई जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, डॉक्टर शकील ने मकान मालिक से कहा था कि उसे कमरे में केवल कुछ सामान रखना है। इसके बाद वहां कई बैग लाकर रखे गए, लेकिन किसी ने उनके अंदर क्या है, यह जानने की कोशिश नहीं की। छापेमारी में पुलिस को कमरे से 14 से 15 बैग बरामद हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *