बुद्घपार्क में अब तक का सबसे बड़ा धरना
हल्द्वानी। 2621 पदों पर वर्षवार भर्ती की मांग को लेकर बेरोजगारों का आंदोलन को रिकार्ड 83 दिन हो गए हैं। इससे पहले एसटीएच के उपनल कर्मचारियों ने 78 दिन आंदोलन किया था। नर्सिंग बेरोजगारों में मांगों पर कार्रवाई नहीं होने से रोष है। बुद्घपार्क में शनिवार को 83 वें दिन भी नर्सिंग बेरोजगार धरने पर बैठे रहे। इस दौरान एलिंग वेलफेयर नर्सेज फाउंडेशन के अध्यक्ष बबलू ने कहा कि सालों से राज्य के अस्पतालों में नर्स, टेक्नीशियन आदि के पद खाली हैं। इन पदों को तुरंत भरने की जगह सरकार नर्सिंग बेरोजगारों से कोरे वादे कर रही है। कहा कि अब कोर्ट ने भी बेरोजगारों के पक्ष में फैसला दे दिया है। बावजूद इसके कोई ठोस कार्रवाई होती नहीं दिख रही है। कहा कि जब तक 2621 पदों पर भर्ती का शासनादेश जारी नहीं होता है उनका आंदोलन चलेगा। यहां भगवती प्रसाद, मुकेश लसपाल, गिरीश कांडपाल, खुशाल सिंह, गौरव उप्रेती, दीपक मनकोटी, हिना, मनीषा, रघुवीर सिंह, भगवती प्रसाद मौजूद रहे।