उत्तराखंड

बिहार चुनाव से निवार्चन कार्यालय पहुंची 7750 ईवीएम

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रपुर। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए निर्वाचन कार्यालय ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं बिहार से 2720 वीवीपैड, 2720 वैलेड यूनिट और 2310 कंट्रोल यूनिट पहुंच गयी है। इसके साथ ही ईसीआईएल कंपनी के इंजीनियरों ने मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच शुरू कर दी है। वहीं इस बार में मतदान के दौरान एम थ्री मशीनों का प्रयोग किया जाएगा। जबकि पूर्व में चुनाव में एम टू मशीनों का प्रयोग किया जा रहा था।
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 में होने हैं। इसको लेकर निर्वाचन कार्यालय में तैयारियां शुरू हो गयी हैं। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पीबी बुधलाकोटी ने बताया कि बिहार से करीब 7750 ईवीएम मशीनें पहुंच चुकी है। उनकी जांच चल रही है। उन्होंने बताया कि इस बार एडवांस ईवीएम थर्ड जेनरेशन एम थ्री ईवीएम का प्रयोग किया जाएगा। एम थ्र्री ईवीएम की विशेषता यह है कि इसके चिप को सिर्फ एक बार प्रोग्राम किया जा सकता है। चिप के सफ्टवेयर कोड को पढ़ा नहीं जा सकता है। इसको दोबारा लिखा भी नहीं जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस ईवीएम को इंटरनेट या किसी नेटवर्क से कंट्रोल नहीं किया जा सकता है। यदि कोई इस ईवीएम से टेड़छाड़ करेगा या इसका स्क्रू भी खोलने की कोशिश करेगा तो मशीन बंद हो जाएगी। उन्होंने बताया कि अब तक एम टू ईवीएम मशीन में प्रत्याशियों की जानकारी रहती थी। यह दो बैलेट यूनिट की मशीन होती थी। इसमें 32 प्रत्याशियों की जानकारी फिड की जाती थी। इस पर एम थ्री मशीन का प्रयोग किया जाएग। यह चार बैलेट यूनिट की मशीन है। इसमें 64 प्रत्याशियों की जानकारी रखी जा सकती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!