ऋषिकेश। नीमबीच घाट पर रविवार दोपहर नहाने के दौरान गंगा में डूबने से बिहार के एक छात्र की मौत हो गई। एसडीआरएफ ने तलाशी के दौरान नीमबीच घाट के पास से ही छात्र का शव बरामद कर लिया। पंचनामा कर मुनिकीरेती थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेज दिया है। मुनिकीरेती पुलिस के मुताबिक 22 वर्षीय आदित्य कुमार निवासी ग्राम कस्मा, मधुबनी, बिहार देहरादून के यूआईटी कॉलेज का छात्र था और देहरादून के सुद्धोवाला में रहता था। रविवार को वह अपने तीन दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने गया था। नीमबीच घाट पर नहाने के दौरान अचानक वह गंगा में डूब गया। साथियों ने इसकी पुलिस को दी। करीब एक घंटे तक चले तलाशी अभियान के दौरान एसडीआरएफ ने नीमबीच घाट के पास ही गंगा से छात्र का शव बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष रितेश शाह ने बताया कि घटना के संबंध में छात्र के परिजनों को सूचना दे दी गई है।