बिजली चोरी करने वालों के काटे चालान
उत्तरकाशी। पुरोला नगर पंचायत क्षेत्र सहित आसपास के गांव में आये दिन हो रही बिजली चोरी की शिकायतों पर विद्युत विभाग ने सख्ती करनी शुरू कर दी है। विभाग ने बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध सतकर्ता टीम का गठन कर पुरोला व मोरी क्षेत्र में विद्युत संयोजन का गहन निरीक्षण कर रही है। वहीं चोरी से जलाने वाले लोगों के चालान काट कार्यवाही अमल में ला रही है। शुक्रवार को विद्युत विभाग की सतर्कता टीम को क्षेत्र में पुरोला के हुडोली, गैंडा, पाणीगांव,चन्देली,सौंदाड़ि,पुरोला नगर पंचायत क्षेत्र में निरीक्षण किया। इस दौरान सतकर्ता टीम को बसन्त कुमार,बीरपाल सिंह, रविन्द्र सिंह, गुरुदेव सिंह, सकल चंद, किशन सिंह, शीशपाल सिंह, अमलेश, सुरेन्द्र सिंह, राजन सिह आदि लोगों के विद्युत संयोजन को अवैध पाया। जिनका सतर्कता टीम ने कनैक्शन काट उनको कड़ी चेतावनी दी और चालान की कार्यवाही अमल में लाई। विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी राजपाल सिंह ने बताया कि अभी विद्युत संयोजन के निरीक्षण का कार्य जारी रहेगा और आगे निरीक्षण के लिये अधिक टीमों का गठन किया जायेगा।विभाग की निरीक्षण टीम में सहायक अभियंता सतर्कता हनुमान सिह रावत,उपनिरिक्षक सतर्कता हीरामणि पोखरियाल, उपखंड अधिकारी राजपाल सिंह, अवर अभियंता नरेंद्र सिंह राणा, लाइन मैन लाखीराम भट्ट आदि लोग शामिल थे।