बिजली पोल और पेयजल लाइन शिफ्ट न होने से लटक रहा कार्य
रुद्रप्रयाग। नगर मुख्यालय में एनएच लोनिवि द्वारा निर्माणाधीन सड़क चौड़ीकरण और डामरीकरण में बिजली के पोल, पाइप लाइन और पेड़ कई जगहों पर निर्माण में रोड़ा बन रहे हैं। इस बाबत न तो संबंधित विभाग सक्रिय कार्रवाई कर रहे हैं और न ही एनएच इस मामले में कोई संज्ञान ले रहा है। आलम यह है कि कई जगहों पर सड़क चौड़ी होकर डामर भी कर दी गई किंतु पोल सड़क में ही खड़े हैं। नगर में ऑलवेदर रोड योजना में बन रही सड़क को लेकर कई बार कई जगहों पर न तो नाली निर्माण हो पा रहा है और न ही बिजली के पोल और पेयजल लाइनों को शिफ्ट किया गया है। एक ओर अब त्योहारों का समय नजदीक है ऐसे में व्यापारियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत निगम को सड़क से बाहर बिजली के पोल शिफ्ट करने हैं किंतु अभी भी कई पोल सड़कों में ही लगे हैं। जबकि जल संस्थान कई जगहों पर पेयजल लाइन भी शिफ्ट नहीं हुई है। डामर लगी सड़क में पानी बह रहा है साथ ही सड़क किनारे पानी भी जमा हो रहा है। इससे निर्माण कार्य में भी व्यवधान पैदा हो रहा है। इधर स्थानीय लोगों ने कहा कि एनएच द्वारा सड़क का निरीक्षण कर समय तक संबंधित विभागों को विद्युत पोल, पेयजल लाइन और पेड़ों के कटान के लिए कार्रवाई हेतु नहीं कहा जा रहा है जिससे कार्यदायी संस्था कार्य में तेजी नहीं ला पा रही है। उन्होंने एनएच से संबंधित विभागों को पोल, पेयजल लाइन और सड़क किनारे जमा पानी के समाधान कराने की कार्रवाई की मांग की है ताकि निर्माण जल्द हो सके।