बिजली कनेक्शन देने की एवज में पैसे मांगने का आरोप
नैनीताल। नगरपालिका सभासद पुष्कर बोरा ने ऊर्जा निगम पर बिजली कनेक्शन देने की एवज में पैसा मांगने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को निगम के उपखंड कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। पार्षद बोरा ने कहा कि उनके वार्ड में सात नंबर निवासी राजेंद्र कुमार बीते दो माह से बिजली कनेक्शन के लिए विभाग के चक्कर लगा रहे हैं। आरोप है कि सभी कागजात पूरे होने के बावजूद विभाग उसे बिजली का कनेक्शन नहीं दे रहा है। सभासद ने आरोप लगाया कि कर्मचारी कनेक्शन के एवज में संबंधित से पैसों की मांग कर रहे हैं। इसे लेकर उन्होंने उपखंड कार्यालय में जमकर हंगामा किया और इस मामले में कार्रवाई की मांग उठाई। ऊर्जा निगम के एसडीओ पर्यंक पांडे ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं था। उन्होंने कहा कि भवन पास न हो या फिर आवेदनकर्ता के जमा किए गए कागजों में कोई कमी हो सकती है। फिर भी वह अपने स्तर से मामले की जांच करवाएंगे। यदि किसी कर्मचारी की ओर पैसे की मांग की गई है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सभासद सागर आर्य भी मौजूद रहे।