बिजल्वाण भ्रातृ मंडल जरूरतमंदों की मदद करेगा
देहरादून। बिजल्वाण भ्रातृ मंडल समिति के वार्षिक समारोह में जरूरतमंदों की मदद का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्त भी किया गया। रविवार को हरिद्वार रोड स्थित राजधानी वैडिंग प्वाइंट में समारोह का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ हुआ। वक्ताओं ने कहा कि समिति समाजसेवा के कामों पर विशेष फोकस करेगाी। जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन बांटी जाएगी। जरूरतमंदों की पढ़ाई और विवाह में भी सहयोग किया जाएगा। जल्द ही सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। इस मौके पर दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले श्रुति, दिव्यांश, नमन, सृष्टि, वर्षिता आदि छात्र-छात्राओं को पुरस्त भी किया गया। कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष पंकज बिजल्वाण, सचिव महेश बिजल्वाण, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र बिजल्वाण, मातब बिजल्वाण, लाखीराम बिजल्वाण, शेखरानंद बिजल्वाण, विजय बिजल्वाण, पीएस बिजल्वाण, सुरेंद्र बिजल्वाण, सोहनलाल बिजल्वाण आदि मौजूद रहे।