बिजनूर गांव की नहीं ली सुध, पुलिया व विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त
अगस्त माह में आई आपदा से क्षतिग्रस्त हो गई थी पुलिया व विद्युत लाइन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सरकारी सिस्टम जनता के हितों को लेकर कितना लापरवाह है, इसका उदाहरण प्रखंड दुगड्डा के ग्राम सभा बिजनूर में देखने को मिल रहा है। जहां बरसात के समय क्षतिग्रस्त हुए पुलिया व विद्युत लाइन की अब तक मरम्मत नहीं करवाई गई है। जबकि, समस्या को लेकर कई बार ग्रामीण अधिकारियों से भी शिकायत के चुके हैं।
वर्ष 2023 में बरसात ने खूब तांडव मचाया। इसका असर बिजनूर गांव में भी देखने को मिला। जहां गांव को जोड़ने वाली एक पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई थी। साथ ही विद्युत पोल भी धराशायी हो गए थे। लेकिन, अब तक सरकारी सिस्टम ने आपदा के जख्मों को भरने की सुध नहीं ली। ग्रामीण अनीता देवी, पुष्पा देवी, मनोरमा देवी, सतेश्वरी देवी ने बताया कि पूर्व में अधिकारियों ने उनके गांव का निरीक्षण भी किया था। लेकिन, अब तक धरातल पर कार्य प्रारंभ नहीं किया गया। शासन-प्रशासन ग्रामीणों के हितों को लेकर लापरवाह बना हुआ है। कहा कि यदि जल्द व्यवस्थाओं में सुधार नहीं किया गया तो ग्रामीण आंदोलन को मजबूर होंगे।