अपराध रोकने को एक साथ काम करेगी बिजनौर व कोटद्वार पुलिस
लोकसभा चुनाव के दौरान संदिग्धों पर नजर रखने के लिए तैयार की योजना
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लोकसभा चुनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश जिला बिजनौर व कोटद्वार पुलिस ने एकजुट होकर काम करने का निर्णय लिया है। दोनों राज्यों की पुलिस राज्यों की सीमा कौड़ियों में एक साथ गश्त भी करेगी। इसके लिए पुलिस की विशेष टीमें गठित की जाएगी।
बीईएल रोड स्थित आईएचएमएस संस्थान में उत्तर प्रदेश बिजनौर जिले की पुलिस व कोटद्वार पुलिस के मध्य बैठक आयोजित की गई। अपर पुलिस अधीक्षक जया बलूनी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए दोनों प्रदेशों की पुलिस ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। बताया कि समय-समय पर पुलिस संयुक्त रूप से गश्त भी करेगी। आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों का डाटा भी तैयार किया जाएगा। बार्डर क्षेत्र में होने वाली प्रत्येक गतिविधि पर गंभीरता से नजर रखी जाएगी। इसके लिए वाहनों की तलाशी का भी अभियान चलाया जाएगा। लोकसभा चुनाव के दौरान नगदी एवं प्रलोभन वस्तुओं का आदान-प्रदान न हो इसके लिए विशेष ध्यान दिया जाएगा। शराब व अन्य मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए भी पुलिस की टीमें गठित की जाएगी। कहा कि अपराध को रोकने के लिए आमजन से भी सहयोग मांगा जाएगा। कानून को हाथ में लेने वालों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।