बाइक चोरी का खुलासा करने में पुलिस नाकाम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार पुलिस विगत 26 जून को चोरी हुई बाइक को अभी तक बरामद नहीं कर पाई है। जबकि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद है। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी समेत अन्य आपराधिक घटनाओं से लोगों में भय व्याप्त है। चोरी के भय से लोग अपने घरों से बाहर नहीं जा रहे है। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से क्षेत्र गश्त बढ़ाने की मांग की है।
विगत 26 जून को नजीबाबाद रोड स्थित जल संस्थान के कार्यालय के बाहर से चोरों ने बाईक चुरा ली थी। जल संस्थान में अनूप बिष्ट डाटा इंट्री आपरेटर के पद पर कार्यरत है। 26 जून को अन्य दिनों की भांति अनूप ने अपनी बाइक कार्यालय के बाहर खड़ी की थी। सांय 5 बजे छुट्टी होने के बाद जब वह घर जाने लगा तो बाइक वहां से गायब थी। कार्यालय के आसपास बाइक की खोजबीन की गई थी, लेकिन बाइक का पता नहीं चल पाया था। घटना के बारे में पुलिस को अवगत करा दिया गया था। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज में दो युवक बाइक को ले जाते हुए दिखाई दे रहे है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण आपराधियों के हौंसले बुलन्द है। अपराधी दिन दहाड़े ही चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जा रहे है और पुलिस को भनक तक नहीं लग पा रही है। उधर, बाजार पुलिस चौकी प्रभारी कमलेश शर्मा ने बताया कि बाइक की खोजबीन के लिए टीमें लगाई गई है। जल्द ही आरोपियों को पकड़कर बाइक बरामद कर ली जायेगी।