Uncategorized बाइक नाले में गिरने से दो भाई बहे, एक लापता August 13, 2020 Dainik Jayant Spread the love पिथौरागढ़। मुनस्यारी के वल्थी में एक बाइक जोलगाड़ में बह गई। इसमें सवार दो सगे भाई बाइक के साथ बह गए और इसमें से एक का सर फटा है और दूसरा डूब कर लापता है। उसका अभी तक पता नही चल पा रहा है। स्थानीय लोग दूसरे भाई की खोल कर रहे हैं।