तीन दिवसीय महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री वैश्य अग्रवाल सभा की ओर से तीन दिवसीय अग्र वंश शिरोमणि महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह शुरू हो गया है। समारोह के पहले दिन नगर में अग्र चेतना बाइक रैली निकालकर लोगों को हर प्रकार के नशे से दूर रहने व यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। सभा अध्यक्ष सुबोध गर्ग ने 13 दिसंबर को शोभायात्रा व 14 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रमों में समाज के सभी लोगों से प्रतिभाग करने की अपील की।
समारोह के पहले दिन शुक्रवार को तीलू रौतेली चौक स्थित महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर इस अवसर पर सभा अध्यक्ष सुबोध गर्ग ने कहा कि अग्रवंश समाज आज देश के हर क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है, आज पूरे विश्व में अग्रवंश समाज अपनी उच्च कार्य कुशलता व योग्यता से विभिन्न उच्च पदों पर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। युवा सभा अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता ने कहा कि आज विश्व में कर्तव्य निष्ठा, सभ्यता और दृढ़ता के लिए अग्रवंशियों के उदाहरण दिए जाते हैं। तत्पश्चात नशा मुक्ति, नशे के दुष्प्रभाव व यातायात नियमों का पालन करने के प्रति अग्रचेतना मोटर साइकिल जागरूकता रैली निकाली गई। लालबत्ती से शुरू हुई बाइक रैली नगर के मुख्य मार्गों झंडाचौक, तहसील चौराहा, पटेल मार्ग होते हुए वापस लालबत्ती चौराहा पहुंचकर संपन्न हुई। इस अवसर पर सभा के महामंत्री नरेंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संदीप अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक प्रदीप अग्रवाल, युवा सभा के महासचिव जीवन जैन, कोषाध्यक्ष नवीन अग्रवाल, राजीव गोयल, प्रदीप अग्रवाल, महिला सभा की अध्यक्ष रेनू अग्रवाल मौजूद रहे।