पुरानी पेंशन बहाली को निकाली जाएगी बाइक रैली
पुरानी पेंशन योजना बहाली मोर्चा ने दी चेतावनी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। लगातार संघर्ष के बाद भी पुरानी पेंशन बहाली नहीं होने पर पुरानी पेंशन योजना बहाली मोर्चा ने नाराजगी व्यक्त की है। कहा कि सात नवंबर को सरकार के खिलाफ देहरादून में बाइक रैली निकाली जाएगी।
पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा के प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल ने इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि मोर्चा पिछले लंबे समय से पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संघर्ष कर रहा है। इसके लिए सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक अभियान भी चलाया जा रहा है। कह कि 1 अक्टूबर 2005 के बाद से नियुक्त सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है, जिससे कर्मचारियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि पूर्व में सीएम के आश्वासन के बाद बीती 25 अगस्त को विधानसभा कूच का निर्णय स्थगित कर दिया गया था, लेकिन अभी तक पुरानी पेंशन योजना बहाली को लेकर कोई कदम नहीं उठाए गए है, जिससे कर्मचारियों में नाराजगी बनी है। कहा कि जल्द पुरानी पेंशन बहाल नहीं होने पर कर्मचारी व अधिकारियों को सात नवंबर को देहरादून में सीएम आवास तक चेतावनी रैली निकालने का निर्णय लिया है।