सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत
काशीपुर। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार देर शाम यूपी के टांडा जिला रामपुर निवासी अंकित (35) पुत्र छत्तर सिंह अलीगंज रोड से ठाकुरद्वारा को जाने वाले रोड पर बाइक से जा रहा था। इसी बीच अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह अनियंत्रित होकर धान के खेत में गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मंगलवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पैगा चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया मृतक की शिनाख्त के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले में अब तक तहरीर मिली नहीं है। मृतक अपनी रिश्तेदारी में काशीपुर जा रहा था।