ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत
रुद्रपुर। एक सप्ताह पहले हुई ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में घायल हुए बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने पिता की तहरीर पर ट्रैक्टर चालक के विरुद्घ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी है। बिगराबाग गांव निवासी सन्तराम ने तहरीर में बताया कि उसका पुत्र राम सिंह बाइक से अपनी पुत्री को चांदा गांव छोड़कर वापस आ रहा था। इस दौरान कंजाबाग पटिया गांव में ट्रैक्टर संख्या यूके06-5325 के चालक ने तेजी व लापरवाही से ट्रैक्टर चलाते हुए बाइक को सामने से टक्कर मार दी। जिसमें संतराम गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको नागरिक चिकित्सालय ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने कंजाबाग पटिया गांव निवासी अजय सिंह के विरूद्व धारा 279, 304 ए आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।