रुड़की। झबरेड़ा मंगलौर मार्ग पर रविवार देर शाम ग्राम कुशालीपुर के पास बाइक और रहेड़े की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद रहेड़ा चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थानाध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि रविवार देर शाम 21 वर्षीय विशाल निवासी ग्राम मानकपुर आदमपुर मंगलौर से बाइक से झबरेड़ा आ रहा था। ग्राम कुशालीपुर के पास बाइक की टक्कर सामने से आ रहे बाइक रहेड़े से हो गई। टक्कर लगने से बाइक सवार विशाल बाइक सहित सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस को दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल युवक के परिजनों को मामले की जानकारी दी। साथ ही घायल को रुड़की सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था और मजदूरी मेहनत करता था।