बदरीनाथ हाईवे पर चट्टान टूटने से एक बाइक सवार पूर्व सैनिक की मौत
चमोली। बुधवार दोपहर को कर्णप्रयाग के समीप बदरीनाथ हाईवे पर चट्टान टूटने से एक बाइक सवार पूर्व सैनिक की मौत हो गई। बताया जा रहा कि बाइक सवार पूर्व सैनिक कर्णप्रयाग से गौचर की ओर जा रहा था। सड़क पर भारी मात्रा में बोल्डर आने से करीब दो घंटे तक यातायात बंद रहा। वहीं पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ ने रेसक्यू कर शव निकाला।
बदरीनाथ हाईवे पर खड़ीखाड़ के सास दोपहर करीब तीन बजे अचानक चट्टान टूटकर आ गिरी। सड़क पर भारी और बड़े बोल्डर आने से इस दौरान यहां से गुजर रहे एक बाइक सवार समेत मलबे में दब गई। यहां आस पास काम रहे श्रमिकों की सूचना पर पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ मौके पर पहुंची। करीब डेढ़ घंटे के रेसक्यू के बाद बोल्डरों से दबे बाइक सवार के शव को निकाला गया। जिसकी शिनाख्त जगदीश सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी सिरोली, भटोली हाल निवासी गौचर के रूप में हुई। सिरोली के सुनील गुसाईं ने बताया कि मृतक जगदीश सिंह करीब तीन साल पहले सेना से सेवानिवृत्त होकर अपने परिवार के साथ गौचर में रह रहा था। और बुधवार को कर्णप्रयाग से गौचर अपनी बाइक से जा रहा था। बताया कि मृतक पूर्व सैनिक के दो छोटे बच्चे, पत्नी और पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर प्रशासन ने शव को निकालकर पीएम और अन्य कार्रवाई के लिए भेज दिया है। चट्टान टूटने से बंद हुए हाईवे को करीब दो घंटे बाद आवागमन के लिए खोल दिया गया। इस दौरान एसडीएम हिमांशु कफल्टिया, तहसीलदार सुरेंद्र सिंह देव, सीओ अमित कुमार सैनी, एसएचओ बृजमोहन राणा, एनएचआईडीसीएल के पीएम राहुल आदि मौजूद थे।
दो दिनों से था काम बंद
एनएचआईडीसीएल के परियोजना प्रबंधक राहुल का कहना है कि जिस जगह पहाड़ी टूटी है वहां दो दिनों से काम बंद था। बुधवार दोपहर को अचानक पहाड़ी टूट गई। इस दौरान यहां रखी एक कंप्रेशन मशीन भी क्षतिग्रस्त हो गई।