काशीपुर। थूकने के लिए चलती कार का अचानक से दरवाजा खोलने पर बाइक सवार युवक उससे टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में बाइक सवार के एक पैर की हड्डी टूट गई। जख्मी की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ग्राम पैगा निवासी राखी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसके पति मित्रपाल सिंह 20 फरवरी की शाम करीब 6 बजे बाइक से जसपुर खुर्द से घर लौट रहे थे। गढ़वाल सभा में कब्रिस्तान के पास कार के चालक ने कार को तेजी और लापरवाही से चलाते हुए बाहर थूकने के लिए चलती कार का दरवाजा खोल दिया। इसी दौरान उनके पति कार से टकराकर बाइक समेत सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से से घायल हो गए थे।