ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार घायल
काशीपुर। ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने भाई की तहरीर पर ट्रक के अज्ञात चालक पर केस दर्ज लिया है।
आईटीआई थाना क्षेत्र के दभौरा गौशाल निवासी खड़क सिंह पुत्र ओमप्रकाश ने पुलिस को तहरीर दी। कहा बीती 12 फरवरी को उसका भाई महेश बाजपुर रोड स्थित एक फैक्ट्री से काम करके घर वापस जा रहा था। इस बीच दभौरा गौशाल के पास सर्विस रोड पर ट्रक यूपी23एटीध्1093 के अज्ञात चालक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात ट्रक चालक पर केस दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है।