पहाड़ी से पत्थर गिरने से बाइक सवार घायल
श्रीनगर गढ़वाल : चमधार के पास राजमार्ग पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से एक बाइक सवार घायल हो गया। इस दौरान गुजर रहे युवक द्वारा बाइक सवार को बेस अस्पताल पहुंचाया गया। एसएसआई संतोष पैथवाल ने बताया कि चमधार में राजमार्ग से गुजर रहे आकाश (19) पुत्र बबलू निवासी करकड़ल मांडल साहिवान गाजियाबाद निवासी पर पहाड़ी से पत्थर गिर गया। जिससे उसे सिर पर चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि बाइक सवार आकाश के साथी सुनील राणा द्वारा दी गई सूचना पर श्रीकोट चौकी इंचार्ज लक्ष्मण सिंह कुंवर ने टीम सहित घटनास्थल व अस्पताल में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि घायल को प्राथमिकता के आधार पर इलाज दिया जा रहा है। घायल को हेड इंजरी है व खतरे से बाहर है। (एजेंसी)