बाइक सवार ने महिला वनकर्मी की चेन झपटी
देहरादून। दून में ऑफिस से लौट रही वन विभाग की एक महिला कर्मचारी से शुक्रवार शाम बाइक सवार युवक ने चेन झपट ली। इस दौरान बाइक के चपेट में आकर महिला सड़क पर गिरकर घायल हो गई। पुलिस बाइक सवार युवक की तलाश कर रही है। नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि गणेश कोठियाल निवासी महालक्ष्मीपुरम मोथरोवाला ने तहरीर दी कि उनकी मां दुर्गा देवी वन विभाग के तिलक रोड स्थित कार्यालय में कार्यरत हैं। शुक्रवार शाम वो दो सहकर्मियों के साथ ऑफिस से बाजार की ओर आ रहीं थीं। इस दौरान पीछे से आ रहे एक बाइक सवार युवक ने झपट्टा मारकर उनके गले से सोने की चेन छीन ली। उन्होंने बाइक सवार को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वो अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई और घायल हो गई। इसबीच बाइक सवार फरार हो गया। सहकर्मियों ने महिला को दून अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उपचार के बाद रात को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल ने बताया कि युवक की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। जल्द युवक को गिरफ्तार कर दिया जाएगा।