डंपर की चपेट में आये बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत
रुद्रपुर। दो दिन पूर्व डंपर की चपेट में आए बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। बुधवार देर रात वार्ड नंबर छह निवासी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया था। वार्ड संख्या छह निवासी 28 वर्षीय आमिर अली पुत्र शकील अहमद बाइक से घर जा रहा था। तभी कोतवाली के पास सामने से आ रहे डंपर की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर 108 से घायल को नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया। वहां से भी उसे एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया। शुक्रवार को इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।