देहरादून()। चकराता रोड पर बिंदाल पुल के पास विक्रम से उतरी सचिवालय की समीक्षा अधिकारी का पर्स छीनकर बाइक सवार दो आरोपी फरार हो गए। बुधवार को हुई घटना में महिला की शिकायत पर गुरुवार को कैंट कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगालकर पुलिस बाइक और उस पर सवार आरोपियों की पहचान की कोशिश कर रही है। राधा अग्रवाल सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। बताया कि बीते बुधवार शाम वह घर जा रही थीं। देर शाम करीब सात बजे घंटाघर से विक्रम में सवार होकर चकराता पर बिंदाल पुल से आगे गोविंद गढ़ जाने वाली रोड के कट पर उतरीं। वहां से गोविंदगढ़ की ओर पैदल जा रही थीं। तभी आयुष्मान डेंटल क्लीनिक के पास पीछे से आए दो बाइक सवार युवकों में से पीछे बैठे युवक ने उनके हाथ से पर्स छीन लिया। इसके बाद दोनों तेजी से बाइक से गोविंदगढ़ की ओर भाग गए। पर्स में कीमती सामान था। वैन हुसैन कंपनी के पर्स में दो मोबाइल फोन, दो डायमंड ईयर रिंग, एक चांदी की घड़ी, आधार कार्ड, सचिवालय प्रदेश पत्र समेत अन्य दस्तावेज और 500 रुपये नगदी हैं। राधा अग्रवाल कैंट रोड जाखनी पिथौरागढ़ की मूल निवासी हैं। हाल में गोविंदगढ़ में रहती हैं। उन्होंने घटना के बाद बुधवार को बिंदाल चौकी में तहरीर दी। इंस्पेक्टर कैंट केके लुंठी ने बताया कि शिकायत पर गुरुवार को मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की पहचान के प्रयास कर रही है।