दिल्ली की महिला पर्यटकों से बाइक सवारों ने की छेड़छाड़
काशीपुर। नैनीताल से दिल्ली लौट रहे पर्यटकों की कार के पीछे कुछ युवकों ने अपनी मोटरसाइकिल लगा दीं। आरोप है कि इन युवकों ने कार में सवार युवतियों से छेड़छाड़ भी की। साथ ही गाड़ी रोकने का भी प्रयास किया। चालक ने कार भगा सीधे बाजपुर कोतवाली में आकर रोकी। इसके बाद कोतवाल को मामले की जानकारी दी। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच युवकों की खोजबीन की, लेकिन वे हाथ नहीं आए। बाद में पर्यटकों को पुलिस सुरक्षा में उत्तराखंड की सीमा से सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया। पुलिस के अनुसार, रविवार शाम करीब 6 बजे दिल्ली के नजफगढ़ निवासी 6 पर्यटक एक कार से नैनीताल से वापस लौट रहे थे। आरोप है कि बरहैनी और कालाढूंगी के बीच तीन-चार बाइक पर सवार कुछ युवकों ने उनकी कार को रोकने का प्रयास किया। साथ ही कार में सवार युवतियों से छेड़छाड़ भी की। चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तेजी से कार भगाकर सीधे बाजपुर कोतवाली में आकर रोक दी। आरोप है कि कुछ दूरी तक तो बाइक सवारों ने कार का पीछा किया, उसके बाद वे नहीं दिखे। पर्यटकों ने कोतवाल नरेश चौहान को मौखिक रूप से घटना की जानकारी दी और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। इस पर कोतवाल नरेश चौहान ने एक टीम तुरंत बरहैनी की ओर भेजी, लेकिन युवक हाथ नहीं लगे। इसके बाद पर्यटकों को पुलिस सुरक्षा देकर उत्तराखंड की सीमा से बाहर निकाल दिया गया। कोतवाल ने बताया कि पर्यटकों की सुरक्षा करना हमारा पहला कर्तव्य है। जिन्होंने ऐसी हरकत की है, उनकी तलाश की जा रही है।