बागेश्वर। तहसील के ग्राम पंचायत कपकोट स्थित काशिल देव मंदिर में पैराणिक स्याल्दे बिखोती का समापन हो गया है। महिलाओं ने चांचरी का गायन किया। विशाल भंडारा हुआ। मंदिर में पूजा-अर्चना की। सोमवार को काशिल देव मंदिर में बिखोती मेले में लोगों की भीड़ उमड़ी। मनौती पूरी होने पर भक्तों ने घंटियां आदि चढ़ाई तथा पूजा-पाठ की। काशिल देव, भगवती माता, बाण देव, राधा-ष्ण, हनुमान, राजा की कन्या बाली कुसुमा को नए अनाज का भोग लगाया। क्षेत्र की सुख, शांति तथा समृद्घि के लिए दुर्गा सप्तशती पाठ किया। तीन पहरों में ढोल-नगाड़ों की थाप पर भव्य आरती हुई। बच्चों को शंख से पानी पिलाया गया। इस दौरान नवीन कपकोटी, महेश कपकोटी, लक्ष्मण कपकोटी, दीवान सिंह बिष्ट, दरवान सिंह, राजेंद्र कपकोटी, हरीश बिष्ट, नारायण कपकोटी, डा़ भूपाल कपकोटी, पूर्व प्रधान गणेश उपाध्याय आदि उपस्थित थे।