इस बार नहीं होगा बिखोती मेला
चमोली : गैरसैंण में वर्षो से 2 गते बैसाख यानि 14 अप्रैल को लगने वाला पारंपरिक मेला इस बार आयोजित नहीं होगा। यह जानकारी निर्वतमान नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर रावत ने दी। बताया कि गैड़ गांव में पारिवारिक शोक के कारण मेला इस वर्ष स्थगित किया गया है। वही शनिवार को धारगैड़-धुनारघाट में लगने वाला मेला जारी रहेगा तथा रामगंगा नदी में पवित्र शिव की डोली को स्थान कराया जायेगा। उसके पश्चात डोली को पारंपिरक रस्म और रिवाज के साथ पुन: मंदिर में स्थापित कराया जायेगा। दूसरी ओर गढ़वाल और कुमांयू की सीमा दुर्गादेवी मंदिर में 14 अप्रैल को पारंपरिक मेला आयोजित किया जायेगा। इसकी तैयारियों पूरी कर दी गई हैं। यह जानकारी वन पंचायत सरपंच श्याम सिंह पालीवाल ने दी। (एजेंसी)