अवैध तमंचे के साथ बिलियर्ड्स संचालक गिरफ्तार
अल्मोड़ा। पुलिस ने नगर में कर्फ्यू के का पालन सुनिश्चित करने के लिए सघन अभियान जारी रखा है। नगर के एक बिलियर्ड्स संचालक को इस दौरान संस्थान को खोलेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है। इधर पुलिस ने कर्फ्यून उल्लंघन के मामले में जिले में 82 लोगों का चालान किया है और 12,100 रुपये जुर्माना भी वसूला है। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कर्फ्यू के दौरान टीम भ्रमण पर थी। इस दौरान दौरान जाखन देवी के निकट बीस्ट बिलियर्ड्स खुला पाया गया। यहां पता करने पर संचालक शुभम कुमार टम्टा (24) पुत्र किशोरी लाल टम्टा निवासी सरकार की आली लोअर मालरोड तल्ला खोल्टा मौजूद पाया गया। उसके पूछताछ व तलाशी लेने पर उसके पास 315 बोर एक अदद अवैध तमंचा और ?जिंदा कारतूस बरामद हुआ। शासन की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन कर बिलियर्ड्स चलाने और तमंचा रखने के जुर्म में संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ 25 आर्म्स अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इधर बेस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नेहा राणा ने कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर एक दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की है। जल निगम कॉलोनी खोल्टा निवासी भुवन चंद्र कांडपाल कर्फ्यू के समय दुकान खोल कर बैठा था। उसे दुकाने बंद करने को कहने पर वह पुलिस के साथ उलझ गया और धमकी देने लगा। इस पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि कर्फ्यू में किसी प्रकार की ढील नहीं दी जा सकती है। पुलिस टीम में एसआई अंबी राम, कांस्टेबल संदीप, खुशाल, मान सिंह, नाराणय रावल आदि रहे।