बिलों का भुगतान नही होने पर सस्ता गल्ला विक्रेता संघ ने नाराजगी जताई
अल्मोड़ा। सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ ने लंबे समय से राशन वितरण के बिलों का भुगतान नही होने पर नाराजगी जताई। बिलों का भुगतान नही होने तक राशन वितरण नहीं करने की चेतावनी दी। बुधवार को यहां नगर के नंदा देवी में आयोजित बैठक में गल्ला विक्रेताओं ने नाराजगी जताते हुए कहा कि शासन प्रशासन लंबे समय से उनकी मांगों की अनदेखी कर रहा है। कहा कि बीते चार साल से केंद्रीय खाद्य योजना के तहत वितरित किए गए खाद्यान्न के बिलों का अभी तक भुगतान नही हुआ है। इसके साथ ही तीन माह से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का खाद्यान्न वितरण के बिलों का भी भुगतान नही किया जा रहा है। जिससे विक्रेता अपने को उपेक्षित व असहाय महसूस कर रहे हैं। नाराज विक्रेताओं ने मांग करते हुए कहा कि जब तक केंद्रीय खाद्य योजना और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत बांटे गए राशन के बिलों का भुगतान नही होने तक खाद्यान्न का न तो उठान किया जाएगा और ना ही वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही तय किया गया कि जब तक शासन नेटा का पूरा भुगतान नही करता तब तक अग्रिम भुगतान व ऑनलाइन कार्य नही किया जाएगा। अध्यक्षता भुपाल सिंह सूरी व संचालन मनोज वर्मा ने किया।
नाराज विक्रेताओं ने जिला कार्यकारणी को सौंपे त्याग पत्र
लंबे समय से लंबित मांगों के पूरा नही होने पर नाराज गल्ला विक्रेताओ ने जिला कार्याकारणी को अपना त्याग पत्र सौंपा। गल्ला विक्रताओं ने कहा कि त्याग पत्र प्रशासन व शासन को सौंप दिया जाए। ऐसे में गल्ला विक्रेताओं को काम करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इधर बैठक में राम जन्म भूमि के शिलान्यास पर गल्ला विक्रेताओं ने हर्ष व्यक्त कर लोगों से घरों में दीप जलाकर दिपावली पर्व के रूप में मनाने की अपील की।