बीमारियों को लेकर किया जागरूक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। अमर शहीद स्मृति विकलांक एवं नेत्रहीन संस्थान में एसक्लेपस वेलनेस के तत्वावधान में हेल्थ एवं वैलनेस कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में लोग को बीमारियों को लेकर जागरूक किया गया।
कंपनी के डॉक्टर जगत सिंह रावत, ने कहा कि बीमारियों को लेकर लोगों को जागरूक रहना चाहिए। रोग होने पर डॉक्टरों की सलाह पर नियमित दवाइयों को लेकर बीमारी से बचा जा सकता है। क्षेत्र में बढ़ती बीमारियों के मद्देनजर लोगों में जागरूकता होनी जरूरी है। लोग अपने स्वास्थ्य और बढ़ती बीमारियों के प्रति जागरूक नहीं होंगे तो क्षेत्र में बीमारियों का चलन और अधिक बढ़ता ही चला जाएगा। इस अवसर पर हरेन्द्र, सत्येन्द्र रावत, सुनील पंत, रजत नेगी, संजय सिंह ने विभिन्न बीमारियों के निदान के बारे में बताया। साथ ही लोगों को बीमारियों से बचने के लिए जागरूक किया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष भोपाल सिंह रावत, सचिव दिनेश पार्ल ंसह गुसांई, दीपक कुमार मुंडेपी, श्रीमती बीरा द्विवेदी, रेखा सकलानी, ज्ञानप्रकाश, श्रीमती नीलम पाल, कुमारी नैना आदि मौजूद थे।