बिना अनुमति प्रवेश करने पर छ: पर मुकदमा
जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार। कोरोना वायरस का संक्रमण अब पौड़ी गढ़वाल में भी तेजी से फैल रहा है। इसके बावजूद भी लोग सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन का पालन नहीं कर रहे है। आये दिन लोगों लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करते हुए आसानी से देखे जा सकते है। कोटद्वार पुलिस ने बिना अनुमति क्षेत्र में प्रवेश करने पर छ: लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, यात्रा में प्रयुक्त वाहन को भी सीज कर दिया गया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी ने बताया कि दुगड्डा पुलिस चौकी प्रभारी ओमप्रकाश कांस्टेबल मोहन सिंह, प्रीतम सिंह के साथ दुगड्डा में वाहन की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान गुमखाल की ओर से एक बुलेरो पिकअप वाहन आया। जब वाहन की चेकिंग की गई तो वाहन में 6 लोग सवार थे, जो बिना अनुमति के उत्तर प्रदेश जा रहे थे। कोतवाल ने बताया कि थाना क्षेत्र में अवैध रुप से बिना अनुमति के प्रवेश करने एवं लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर भोलूपाल पुत्र रामपाल निवासी दामोदर नगर आलमबाग लखनऊ उत्तर प्रदेश, अर्पण श्रीवास्तव पुत्र सुभाष चन्द श्रीवास्तव निवासी सुभाष नगर बाराविरवा आलमबाग लखनऊ यूपी, विनय कुमार वर्मा पुत्र विनोद कुमार वर्मा निवासी एलपी 70 ए रेलवे कालोनी आलमबाग लखनऊ , रमेश पुत्र रघु सिहं निवासी काशीरामपुर तल्ला कोटद्वार, संजय बाबा लालागिरी पुत्र मुन्नालाल निवासी सोरव कांसगंज जिला कांसगंज लखनऊ उत्तर प्रदेश, अक्षय पुत्र अजय कुमार निवासी 29/35 राणा प्रताप मार्ग मोती महलपुर राधेश्याम नगर लखनऊ यूपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 एवं 51 (बी) आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।