Skip to content
- अल्मोड़ा। जागेश्वर धाम में सोमवार को 90 लोग मंदिर में दर्शन को पहुंचे। इस बार कोरोना संक्रमण एवं सरकारी नियमों की सख्ती के चलते लोग मंदिर में जलाभिषेक नहीं कर सके। बिना जलाभिषेक के वापस लौट गए।जागेश्वर धाम में ऑनलाइन पूजा कराने का क्रम जारी है। सुबह साफ सफाई और दैनिक पूजा के पश्चात पुजारी मंदिर परिसर के मंदिरों में प्रतिदिन ऑनलाइन पूजा करा रहे हैं। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की गेट पर जांच के बाद प्रवेश दिया जा रहा है। यहां सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक पूजा करायी जा रही है। सावन के पहले सोमवार को जागेश्वर धाम में देर शाम तक 90 श्रद्धालुओं ने दर्शन किये। मंदिर के प्रबंधक भगवान भट्ट ने बताया कि पक्ष के अनुसार आज से सावन की शुरूआत हो चुकी है। इसलिए लोग सुबह ही मंदिर में जल लेकर दर्शन को पहुंचे। हालांकि कोविड के चलते शिवलिंग में पुजारियों के अलावा किसी को भी जल चढ़ाने की अनुमति नहीं है। फिर भी जो भक्त श्रद्धा से जल लेकर आये उन्हें पुजारी द्वारा दूर से ही संकल्प कराया गया। जिसके पश्चात पुजारी ने स्वयं शिवलिंग में जलाभिषेक किया। भट्ट ने बताया कि सोमवार को एसएसपी पीएन मीणा सहित 90 श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे। सभी ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मंदिरों के दर्शन किये।
error: Content is protected !!