बिना खाद्य लाइसेंस के सामग्री बेचने पर आठ दुकानदारों को नोटिस
नई टिहरी। त्यौहारों मे खाद्य पदार्थों में मिलावट की आशंका को देखते हुए खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने अभियान शुरू कर दिया है। विभाग की टीम ने बिना खाद्य लाइसेंस के सामग्री बेचने पर आठ दुकानदारों को नोटिस भेजा है। विभाग की टीम ने जिले के धनोल्टी, चंबा, नई टिहरी आदि जगहों पर अभियान शुरू कर दिया है। दो दिन पूर्व चलाए गए अभियान के दौरान धनोटी में दो, टिहरी में चार व चंबा में दो दुकानदारों के बिना खाद्य लाइसेंस के खाद्य सामग्री बेचने पर उन्हें नोटिस दिया गया। वहीं धनोल्टी बाजार में कुछ दुकानों पर एक्सपायरी डेट के मसाले आदि सामग्री पाई गई। जिन्हें टीम ने मौके पर ही नष्ट कर दिया। साथ ही दुकानदारों को हिदायत दी है कि यदि दुकानों पर एक्सपायरी डेट की सामग्री बेची गई तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा नई टिहरी, चंबा व धनोल्टी में दूध, मसाले, चावल आदि के नौ सैंपल भी लिए गए। इस दौरान होटल स्वामियों को दुकानों पर रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से चस्पा करने के आदेश दिए गए। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी शारदा शर्मा ने बताया कि बिना लाइसेंस सामग्री बेचने पर आठ दुकानदारों को नोटिस दिया गया है साथ ही कई खाद्य पदार्थो के सैंपल भी लिए गए।