बिना मास्क वाहन में सफर करने पर 6 पर मुकदमा
दुगड्डा पुलिस ने वाहन में बिना मास्क पहने व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने पर ग्रास्टनगंज के छ: लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी ने बताया कि दुगड बैरियर पर कांस्टेबल मोहन सिंह और रमेश डयूटी पर तैनात थे। इसी दौरान जब एक वाहन की चेकिंग की गई तो वाहन में 6 लोग सोशल डिस्टेसिंग व बिना मास्क के सफर कर रहे थे। कोतवाल ने बताया कि ग्रास्टनगंज निवासी जाबिर अहमद पुत्र अबरार अहमद, गंगा राम पुत्र प्रताप सिंह, पारस पुत्र मैसी दलीप, रमजान पुत्र वसीर अहमद, सोनू पुत्र करन सिंह, साबिर अहमद पुत्र अबरार अहमद के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 व 51 (बी) आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।