बिना विकल्प मांगें स्थानांतरण पर भड़के अवर अभियंता
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। लोक निर्माण विभाग में संविदा पर तैनात अवर अभियंताओं ने बिना विकल्प मांगे स्थानांतरण में आक्रोश जताया है। साथ ही अभियंताओं का कहना है कि पिछले वर्ष नवंबर माह से मानदेय भी नहीं मिला है। जिससे उन्हें आर्थिक संकट झेलना पड़ रहा है। संविदा अभियंताओं ने समस्याओं के निराकण की मांग की है।
मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के संविदा अवर अभियंताओं ने अपर जिलाधिकारी डा. एसके बरनवाल के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। पूरे प्रदेश में संविदा पर 295 अवर अभियंता तैनात हैं। पौड़ी जनपद में इनकी संख्या 44 है। कनिष्ठ अभियंता संविदा उत्तराखंड समिति के जिलाध्यक्ष हरीश वर्मा ने बताया कि विभागीय अधिकारियों ने बिना विकल्प मांगे ही दूरस्थ क्षेत्रों में स्थानांतरण कर दिया है। अल्प मानदेय में दूरस्थ क्षेत्रों में कार्य करने में काफी परेशानी हो रही है। वर्मा ने कहा कि पिछले वर्ष नवंबर माह से उन्हें मानदेय भी नहीं मिला है। जबकि नवंबर माह में उनका मानदेय बढ़ाए जाने के लिए शासनादेश भी जारी हो चुका है। इस संबंध में विभागीय अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन उनकी समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। ज्ञापन भेजने वालों में आशीष, अरुण, मो. आरिफ, अनुज, संध्या, रजनी रावत आदि शामिल थे।