भिंगराड़ा के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
चम्पावत। भिंगराड़ा जीआईसी में लंबे समय से प्रधानाचार्य और शिक्षकों के पद रिक्त हैं। इससे यहां के ग्रामीणों में नाराजगी है। विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने शीघ्र प्रधानाचार्य और शिक्षकों की तैनाती नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। शनिवार को भिंगराड़ा के ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जीआईसी में प्रधानाचार्य और शिक्षकों की तैनाती की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि जीआईसी में प्रधानाचार्य का पद लंबे समय से रिक्त चल रहा है। इसके अलावा विद्यालय में अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, गृह विज्ञान, रसायन विज्ञान जैसे महत्वपूर्ण विषयों के पद भी रिक्त है। बताया कि छह किमी दूर से छात्र छात्राएं पढ़ाई के लिए स्कूल पहुंचते हैं। लेकिन शिक्षक नहीं होने से उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ग्राम प्रधान गीता भट्ट ने बताया कि स्कूल में 360 से अधिक छात्र छात्राएं पंजीकृत हैं। लेकिन शिक्षकों के पद रिक्त होने से उनका भविष्य अंधकारमय हो रहा है। पीटीए अध्यक्ष सतीश चंद्र, कमल भट्ट, दीपक शर्मा, रमेश चंद्र, खिलानंद, प्रकाश सिंह, हरीश चंद्र, गिरीश सिंह, चंद्रशेखर जोशी, विमल जोशी, गणेश गोस्वामी, भुवन चंद्र, भोला दत्त, जीवन चंद्र, शंकर दत्त, उमेश चंद्र, प्रेमबल्लभ ने शीघ्र रिक्त पदों पर तैनाती की मांग की। ऐसा नहीं किए जाने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी।