महाराज अग्रसेन की जीवनी को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाय
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री अग्रवाल वैश्य सभा की ओर से महाराज अग्रसेन की जयंती पर उनको याद कर उनके बतायें रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि मध्य प्रदेश राज्य की पाठ्य पुस्तकों में भी महाराजा अग्रसेन की जीवनी इतिहास का उल्लेख है, वर्तमान सरकारों को भी महाराजा अग्रसेन के इतिहास से प्रेरणा लेकर जनहित में कार्य करने चाहिए। उन्होंने महाराज अग्रसेन की जीवनी को पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग भी की।
सोमवार को लाल बत्ती चौराहा स्थित अग्रसेन की मूर्ति के समक्ष आयोजित कार्यक्रम का आरंभ मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर अभिभावक शिक्षक संघ अध्यक्ष महेंद्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि सदियों पहले भारत की पावन धरती पर ऐसे मानव का जन्म हुआ था, जिसने अनोखी लोकतंत्रीय प्रणाली आरंभ कर लोगों को समाजवाद का पाठ पढ़ाया। उनका नाम महाराजा अग्रसेन था। देश में डाक टिकट, कई राष्ट्रीय राजमार्ग और कई पानी के जहाजों का नाम उनके नाम पर रखा गया है। राजकीय शिक्षक संघ के जिला मंत्री मनमोहन चौहान ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने कभी भी किसी राज्य पर आक्रमण नहीं किया अपितु अपनी शक्ति को राज्य के विकास और नागरिकों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने में लगाया। कार्यक्रम में सादर सिंह रावत, हरीश चन्द्र, विनोद कुमार अग्रवाल, अशोक कुमार अग्रवाल, आशीष कुमार, मिजाज अली, बीरेन्द्र सिंह, राकेश कुमार, आकाश द्वीप, श्रीमती सुषमा घनशाला, मुकेश रावत, भारत सिंह नेगी, जयकृत ंिसंह नेगी, रईस अहमद सलमानी आदि मौजूद रहे।