छात्रवृत्ति को समाज कल्याण में बायोमेट्रिक व्यवस्था जरूरी हुई
नैनीताल। नैनीताल जिले के विभिन्न संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अब छात्रवृत्ति में आवेदन करने के लिए बायोमेट्रिक कराना जरूरी होगा। बिना बायोमेट्रिक सत्यापन के छात्रों को छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिल पाएगा। इसके लिए समाज कल्याण विभाग ने संस्थानों के हेड और नोडल अफसरों के सत्यापन का कार्य शुरू कर दिया है। जिले में कुल 1234 संस्थान पंजीत हैं। इनमें अध्ययनरत छात्र एससी, एसटी, ओबीसी, प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक के हजारों छात्रों को छात्रवृत्ति का लाभ मिलता है। अब समाज कल्याण की ओर से छात्रवृत्ति के लिए छात्रों का बायोमेट्रिक पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है। इसके लिए अब इन छात्रों को समाज कल्याण विभाग में बायोमेट्रिक सत्यापन कराना होगा। इसके तहत पहले विभाग में जिले के विद्यालय प्रमुख, नोडल अधिकारियों व सभी संस्थानों के हेड और नोडल अधिकारियों के सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। इसके बाद संबधित संस्थान की ओर से छात्र-छात्राओं का सत्यापन किया जाएगा।
31 दिसंबर है सत्यापन की आखिरी तिथिरू छात्र-छात्राओं व अधिकारियों की बायोमेट्रिक सत्यापन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। इससे पहले ही विभाग को जिले के अधिकारियों और संस्थानों के अधिकारियों का सत्यापन तो कराना ही है। साथ ही छात्रवृत्ति पाने वाले छात्र-छात्राओं का भी सत्यापन किया जाना है।
विभाग की ओर से छात्रवृत्ति के लिए बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य कर दिया गया है। इसके तहत पहले जिले के नोडल अधिकारियों और सभी संस्थानों के अधिकारियों का सत्यापन किया जा रहा है। इसके बाद संबंधित संस्थानों की ओर से छात्र-छात्राओं का सत्यापन किया जाएगा। -दीपांकर घिल्डियाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी नैनीताल