क्षेत्र में पर्यटन के द्वार खोलेगा बर्ड फेस्टिवल : ऋतु
जिला प्रशासन गढ़वाल की ओर से आयोजित किया गया तीन दिवसीय बर्ड फेस्टिवल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जिला प्रशासन गढ़वाल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कोटद्वार बर्ड फेस्टिवल-2023 में विधानसभा अध्यक्ष/स्थानीय विधायक ऋतु खंडूरी ने बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न विभागीय स्टालों व बर्ड वाचिंग से संबंधित फोटो प्रदर्शनी का निरीक्षण किया गया।
कोटद्वार बर्ड फेस्टिवल आगामी 5 फरवरी तक चलेगा जिसमे प्रतिदिन प्रात: 7 से 10 बजे तक विशेषज्ञ गाइडों द्वारा पक्षी प्रेमियों/पंजीकृत अतिथियों को कोटद्वार के निकट जंगलों में बार्ड वाचिंग कराई जाएगी। भविष्य की संभावनाओं को रेखांकित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोटद्वार में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, जिसको धरातल पर उतारने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोटद्वार बर्ड फेस्टिवल को भारत ही नहीं बल्कि इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाने के लिए हर स्तर पर प्रयास जारी रखे जाएंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पक्षियों की 700 प्रजातियों में से 400 प्रजातियां कोटद्वार के आसपास पाया जाना पर्यटन संभावना को दर्शाता है इसी संभावनाओं को धरातल उतारने के लिए कोटद्वार बर्ड फेस्टिवल को आगे भी निरंतर जारी रखा जाएगा। जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने कहा कि पक्षियों का मानव जीवन व प्रकृति के लिए क्या महत्व है इस संदेश को भावी पीढ़ियों तक पहुंचाने के लिए कार्यक्रम में स्कूली छात्रों को अधिकाधिक प्रतिभाग का अवसर दिया गया है। कहा कि कोटद्वार के आसपास के क्षेत्रों में 400 से अधिक पक्षियों का निवास होना जैव विविधता की समृद्धि को दर्शाता है। जो कि मानव जीवन व पर्यावरण की दृष्टि से बहुत ही सुखद बात है। उन्होंने कोटद्वार बर्ड फेस्टिवल की तैयारियों को लेकर आयोजन समिति को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आदर्श विद्या निकेतन, बलूनी पब्लिक स्कूल व जीजीआईसी स्कूल कोटद्वार के छात्रों द्वारा सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर डीएफओ लैंसडौन वन प्रभाग दिनकर तिवारी, प्राचार्य पीजी कॉलेज कोटद्वार जानकी पंवार, उप जिलाधिकारी कोटद्वार प्रमोद कुमार, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार जीएल कोहली, सीओ यातायात कोटद्वार वैभव सैनी, प्रोफेसर/मंच संचालक पीजी कालेज कोटद्वार डॉ0 तनु मित्तल, मंडी समिति कोटद्वार के अध्यक्ष सुमन कोटनाला, बीरेंद्र रावत, उमेश त्रिपाठी, रि0 कर्नल अजय सिंह, पंकज भाटिया, हरी पुंडीर, पूनम खंतवाल, अजय पंत, मनीष भट्ट, मोहन सिंह नेगी सहित अधिकारीगण, बर्ड गाइड, स्कूली छात्र-छात्राएं व आम जन उपस्थित थे।