श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल विवि की 48वीं अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में तीनों परिसरों सहित सम्बद्ध महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपना दमखम दिखाया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि गढ़वाल विवि के उप अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा. विजय ज्योति ने विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने छात्रों से पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भविष्य को संवारने की बात कही। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में एसआरटी कैंपस टिहरी के धीरज सिंह और महिला वर्ग में बिड़ला परिसर की खुशी बिष्ट को सर्वश्रेष्ठ धावक से सम्मानित किया गया। महिला वर्ग में बिड़ला परिसर ने 70 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चैम्पियनशिप अपने नाम की, जबकि आरएमवी पैठाणी 28 अंक प्राप्त कर उपविजेता रही। पुरूष वर्ग में 88 अंक प्राप्त कर बिड़ला परिसर ने चैंपियनशिप प्रथम, जबकि डीएवी (पीजी) कालेज देहरादून 59 अंक प्राप्त कर उपविजेता रही। प्रतियोगिता में ओवरआल चैम्पियनशिप बिड़ला परिसर के नाम रही, वहीं डीएवी (पीजी) कालेज देहरादून उपविजेता रहा। प्रतियोगिता के अंत में प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर गढ़वाल विवि के क्रीड़ा विभाग के निदेशक डा. जेपी मेहता, उपनिदेशक मोहित बिष्ट, सचिव वंदना डोभाल, डा. धनश्याम ठाकुर, डा. मुकुल पंत, गुरूदीप सिंह, सुदीप कुमार, दिनेश, सोनू कुमार आदि मौजूद थे। (एजेंसी)