मैथ्स विजार्ड प्रतियोगिता में बीरोंखाल के कार्तिक ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : प्राथमिक शिक्षा के जनपदीय मैथ्स विजार्ड और अंग्रेजी विषय के स्पैल जीनियस प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी-अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में जिले के सभी ब्लाको से बड़ी संख्या में बच्चों ने प्रतिभाग किया। मैथ्स विजार्ड प्रतियोगिता में विकास खंड बीरोंखाल के कार्तिक ध्यानी ने प्रथम, पाबौ के अनुज भट्ट ने द्वितीय और रिखणीखाल के अंश रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जीआईसी पौड़ी नगर में आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन सीईओ पौड़ी डा. आनंद भारद्वाज ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बच्चों की प्रतिभाग को निखारने के लिए इस तरह की प्रतियोगिताएं बहुत ही उपयोगी होती हैं। सीईओ ने बच्चों व शिक्षको की जमकर सराहना की। डा. भारद्वाज ने बच्चों को विभिन्न भारतीय गणितज्ञों के गणित में योगदान के महत्व की विस्तार से जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के संयोजक व डीईओ बेसिक डा. शिव पूजन सिंह ने अंग्रेजी को वर्तमान में विभिन्न क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण भाषा बताया। साथ ही बच्चों को अंग्रेजी भाषा सीखने के गुरुमंत्र भी दिए। इस दौरान बीईओ पौड़ी सावेद आलम, स्थल संयोजक व प्रधानाचार्य जीआईसी पौड़ी नगर बिमल चंद्र बहुगुणा व कार्यक्रम प्रभारी रीना रावत ने विचार व्यक्त किए। स्पैल जीनियस प्रतियोगिता में विकास खंड पाबौ के अनुज भट्ट पहला, बीरोंखाल के कार्तिक ध्यानी ने दूसरा व जयहरीखाल के नैतिक ने तीसरा स्थान हासिल किया। कार्यक्रम का संचालन डा. प्रमोद नौडियाल ने किया। इस अवसर पर प्रवीन नेगी, मनमोहन चौहान, गरिमा व्यास, सोनाली नौटियाल, मनमोहन भारद्वाज, दीपक नेगी, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।