29 अक्टूबर को मनाई जाएगी जयंती
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: प्रादेशिक शिल्पकार कल्याण समिति की बैठक में समिति के संस्थापक सदस्य स्व.हीरालाल टम्टा की जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। समिति के अध्यक्ष हरीश चंद्र शाह ने कहा कि 29 अक्टूबर को स्व.हीरालाल टम्टा की जयंती शिल्पकार एकता दिवस के रूप में मनाई जाएगी। बताया कि जयंती को धूमधाम से मनाए जाने को लेकर सदस्यों को जिम्मेदारी भी दे दी गई है। बताया कि जयंती पर मुख्य अतिथि शैल शिल्पी विकास समिति के अध्यक्ष विकास कुमार आर्य होंगे।