छात्राओं को बांटे कंबल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आर्य गिरधारी लाल महर्षि दयानंद ट्रस्ट एवं उत्तराखंड लोक साहित्य एवं सांस्कृतिक मंच के संयुक्त तत्वाधान में बोक्सा जनजाति बालिका विद्यालय हलदुखाता में 50 बालिकाओं को कंबल वितरित किए गए। इस दौरान सदस्यों ने अन्य संस्थाओं से भी शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने की अपील की।
आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड लोक साहित्य एवं सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष सत्यप्रकाश थपलियाल ने कहा कि उनकी संस्था पिछले कई वर्षों से सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रही है। प्रत्येक वर्ष ठंड के समय छात्र-छात्राओं को कंबल व स्वेटर वितरित की जाती है। कहा कि समाज में रहने वाले प्रत्येक बच्चे को बेहतर शिक्षा मिल सकें इसके लिए हम सभी को एक जुट होकर कार्य करना होगा। समाजसेवी पीएल खंतवाल ने कहा कि दीन दुखियों की सेवा से बढ़कर कोई पूजा नहीं है, यही ईश्वर की सच्ची पूजा है। ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल आर्य ने कहा कि यह कम्बल अजय खंतवाल सुपुत्र कैप्टन पी एल खंतवाल, मुख्य प्रबन्धक , इंडियन बैंक , करनाल के सौजन्य से बांटे जा रहे हैं, इससे पूर्व भी उनके द्वारा 200 कम्बल बांटे जा चुके है। इस मौके पर जनार्दन प्रसाद ध्यानी, दिनेश चंद्र ध्यानी, चक्रधर शर्मा, शशिप्रभा रावत, दिनेश चंद्र ध्यानी, बीर सिंह, सीमा देवी, मंजू रावत, विनय किशोर रावत, पूनम देवी, बचन सिंह गुसाईं, बीरेंद्र देवरानी आदि मौजूद रहे।