भाजपा और कांग्रेस पहाड़ विरोधी: यूकेडी
नई टिहरी। उत्तराखंड क्रांति दल के आयोजित सम्मेलन में वक्ताओं ने भाजपा और कांग्रेस पार्टी को पहाड़ विरोधी वाला बताया। कहा पहाड़ में मूलभूत सुविधाओं के आभाव के कारण लोग पलायन करने में लगे हैं, लेकिन सरकार पलायन रोकने के लिये कोई ठोस नीति नहीं बना पा रही है। सम्मेलन में राज्य आंदोलनकारी उर्मिला महर सहित कई अन्य महिलाओं ने यूकेडी का दामन थामा।
बुधवार को नई टिहरी के मौलधार में आयोजित यूकेडी के सम्मलेन में पहुंचे पूर्व काबीना मंत्री दिवाकर भट्ट ने कहा अलग राज्य की लड़ाई पहाड़ के लोगों ने जिस उद्देश्य से लड़ी थी वह 20 वर्षों बाद भी पूरा नहीं हो पाया। राज्य के लोगों को स्थाई राजधानी नहीं मिल पाई है, लोग हताशा और निराश है। दल के सदस्य बीडी रतूड़ी ने कहा कि प्रदेश की सरकारों ने पहाड़ के विकास के लिये कोई ठोस नीति नहीं बनाई है,जिस कारण पहाड़ के लोगों को आज भी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। दल के त्रिवेंद्र सिंह पंवार ने कहा राष्ट्रीय दलों ने सत्ता में आते ही राज्य के लोगों के साथ हर बार छलावा किया है। युवा वर्ग पहाड़ छोड़कर रोजगार की तलाश में बाहरी प्रदेशों का रुक कर रहा है। पहाड़ी क्षेत्रों में लोगों को अभी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही है। शहीदों का अलग राज्य का सपना साकार होता नहीं दिख रहा है। सम्मेलन में राज्य आंदोलनकारी व पूर्व सभासद उर्मिला महर सहित कई महिलाओं ने यूकेडी की सदस्यता ग्रहण की। मौके पर प्रमिला रावत, वीर चंद रमोला, शकुंतला रावत, शांति प्रसाद भट्ट, विजय पंवार, उतम पुंडीर, केंद्रपाल सिंह, सुलोचना पंत, धनवीर गुसाईं, सरदार सिंह पुंडीर, कमलदास, जयप्रकाश उपाध्याय, मोहन सिंह, केएस राणा, सुनील नेगी, खुशवीर चौहान आदि मौजूद थे।