चमोली। नगर पालिका में निकाय चुनाव के लिए शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने कर्णप्रयाग में अपने चुनाव कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की और जीत के लिए भगवान से आशीर्वाद मांगा। दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका परिषद के चुनाव में विजय प्राप्त करने की रणनीति पर चर्चा की। भाजपा के कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर विधायक अनिल नौटियाल, भाजपा के अध्यक्ष प्रत्याशी गणेश शाह, मंडल अध्यक्ष सुभाष चमोली, चुनाव प्रभारी वाचस्पति सेमवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र डिमरी एवं सभासद प्रत्याशीगण आदि मौजूद रहे। वहीं, कांग्रेस पाटी के कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर नगर अध्यक्ष महेश खंडूड़ी, कांग्रेस के अध्यक्ष प्रत्याशी रामदयाल, प्रदेश महामंत्री हरिकृष्ण भट्ट, पूर्व जिलाध्यक्ष बीरेंद्र रावत, तेजबीर कंडेरी, बीरेंद्र मिंगवाल, ईश्वरी मैखुरी, सुभाष रावत, पुष्कर रावत, गौतम मिंगवाल, जगदीश सती, संदीप कुमार सहित सभासद प्रत्याशी मौजूद रहे।