सड़क निर्माण कार्य के उद्घाटन को लेकर आमने सामने आए भाजपाई व कांग्रेसी
कांग्रेसी पार्षद महावीर वशिष्ठ ने भाजपा पर लगाया एकतरफा श्रेय लेने का आरोप
हरिद्वार। वार्ड नंबर 4 व 5 मे स्थित रामगढ़ में सड़क निर्माण उद्घाटन में वार्ड 4 के कांग्रेसी पार्षद को नहीं बुलाए जाने पर पार्षद महावीर वशिष्ठ व कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष रवि कश्यप के नेतृत्व में मौके पर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उदघाट्न करने पहुचे नगर विधायक व भाजपा प्रदेश के सामने नारेबाजी कर विरोध जताया। पार्षद महावीर वशिष्ठ ने कहा कि रामगढ़ का अधिकांश क्षेत्र उनके वार्ड में आता है। रामगढ़ की समस्याओं के समाधान के लिए वे निरंतर प्रयास कर रहे हैं। समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों से निरंतर पत्राचार भी कर रहे हैं। भाजपा की और से सड़क निर्माण का श्रेय लेने के लिए जल्दबाजी में उद्घाटन कार्यक्रम रख दिया गया। क्षेत्रीय पार्षद होने के नाते उन्हें भी आमंत्रित किया जाना चाहिए था। लेकिन उन्हें सूचना तक नहीं दी गई। जिससे समर्थकों व क्षेत्रीय जनता में नाराजगी है। कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रवि कश्यप ने कहा कि योजनाओं व निर्माण कार्यो का श्रेय लेने के लिए न तो मेयर को बुलाया जाता है ना ही क्षेत्रीय पार्षद को। श्रेय लेने के लिए भाजपा विधायक व पदाधिकारी जल्दबाजी में उद्घाटन कर देते हैं। लेकिन कार्य में कोई समस्या होने पर पार्षद को इसका सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों के साथ भाजपा द्वारा शुरू की गयी विपक्ष के जनप्रतिनिधियों को नहीं बुलाने की अलोकतांत्रिक प्रथा का विरोध किया गया। यदि आगे भी मेयर व् स्थानीय पार्षदो की अनदेखी की गयी तो सड़कों पर उतरकर इसका विरोध किया जाएगा। इस महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव मिथिलेश गिल, राजेंद्र कुमार शर्मा, नीलम शर्मा, अनुज गुप्ता, गणेश दत्त, प्रशांत शर्मा, कुमारी अनु, शुभम जोशी, शिवम गिरी, इंद्र कुमार गौड़, पार्वती, देवश्री रतूड़ी, भूषण ध्यानी, भगवती ध्यानी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।